
Deepakam Prathamo Bhag class 6 - NCERT-25: दीपकम् प्रथमो भागः ६वीं कक्षा - एनसीईआरटी - २५
Synthetic audio, Automated braille
Summary
दीपकम् प्रथमः भागः यह पुस्तक संस्कृत भाषा के प्रारंभिक शिक्षार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पाठ्यपुस्तक है, जो वर्णमाला के अध्ययन से लेकर सरल वाक्य-रचना और शब्दज्ञान तक विस्तृत अभ्यास प्रदान करती है। इसमें सबसे पहले स्वर तथा व्यंजन वर्णों का… स्पष्ट वर्गीकरण और उनके उच्चारण-स्थान की जानकारी दी गई है। पुस्तक में वर्णों को उनके प्रकार जैसे कण्ठ्य, तालव्य, मूर्धन्य, दन्त्य, ओष्ठ्य आदि के आधार पर समझाया गया है। पाठों के माध्यम से व्याकरण के मूलभूत सिद्धांत जैसे संधि, संयुक्ताक्षर, लट्लकार, शब्दरूप, धातुरूप आदि का अभ्यास करवाया गया है। हर पाठ में "वयं शब्दार्थान् जानीमः", "वयम् अभ्यासं कुर्मः" और "परियोजनाकार्यम्" जैसे अनुभाग विद्यार्थियों को व्यावहारिक अभ्यास के साथ-साथ रचनात्मकता की ओर भी प्रेरित करते हैं। इसके अलावा छात्रों की पारिवारिक और सामाजिक जानकारी को भी संस्कृत में प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है, जैसे नाम, कुल, शिक्षकों व मित्रों के नाम लिखना आदि। कुल मिलाकर, यह पुस्तक विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा के मूल तत्वों की समझ विकसित करने में सहायक है और उन्हें अभ्यास के माध्यम से भाषा में प्रवीणता की दिशा में मार्गदर्शन देती है।