Salila Sanskrit Samanya class 9 - SCERT Raipur - Chhattisgarh Board: सलिला संस्कृत सामान्य कक्षा 9वी - एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर - छत्तीसगढ़ बोर्ड
Synthetic audio
Summary
सलिला संस्कृत सामान्य पाठ्यपुस्तक कक्षा 9वी का राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ रायपुर ने संस्कृत भाषा में प्रकाशित किया गया है, इस पाठ्यपुस्तक में प्राचीन रचनाओं के साथ आधुनिक संस्कृत रचनाओं का भी समावेश किया गया है। कुछ… पाठों के आंरभ में पाठ के संदर्भ दिए गए हैं, छात्रों की सुविधा के लिए 'शब्दार्थाः' शीर्षक के अन्तर्गत पाठ में नवीन शब्दों के हिन्दी में अर्थ दिए गए हैं। कुछ पाठों के अंत में पाठ की विषयवस्तु को पूरी तरह खोलने के लिए भिन्न प्रकार की सामग्री दी गई है। जैसे 'भारतीवसन्तगीतिः' के अंत में सारे श्लोकों का अन्वय और अर्थ बताया गया है। वहीं प्रत्यभिज्ञानम्' पाठ में एक श्लोक है जिसका अर्थ अंत में दिया गया है। इसी तरह ‘भ्रान्तो बालः पाठ के अंत में 'पाठयामास' या 'बोधयामास' अपेक्षाकृत रूप से कम प्रचलित शब्दों के बारे में बताया गया है। पाठ्यपुस्तक के अंत में व्याकरण खंड है। उसमें छात्रों की आवश्यकतानुसार संक्षेप में व्याकरण के नियमों को प्रस्तुत किया गया है।