
Bhaswati Dviteeyo Bhag class 12 - SCERT Raipur - Chhattisgarh Board: भास्वती द्वितीयो भाग 12 वीं कक्षा एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर - छत्तीसगढ़ बोर्ड
Synthetic audio
Summary
भास्वती द्वितीयो भागः 12 वी का राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ रायपुर ने पुस्तक संस्कृत भाषा में प्रकाशित किया गया है, इस पाठपुस्तक में वैदिक साहित्य के अनन्तर लौकिक साहित्य की परिगणना की गई है। इस पाठ्यक्रम में… वाल्मीकि से लेकर वर्तमान काल तक संस्कृत साहित्य प्रवाह भाँति तथा महाकाव्य, गद्यकाव्य, चम्पूकाव्य एवं नाट्यसाहित्य का समावेश किया गया है।